हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा को हुए नुकसान का जिम्मेदार कौन? — उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का सवाल

SHARE:

Ranchi : संयुक्त विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी ने शनिवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के जेल प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि “उनकी प्रतिष्ठा को जो नुकसान पहुंचा, उसका जिम्मेदार कौन होगा?”

सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनने का निर्णय अपनी अंतरात्मा की आवाज और संविधान बचाने के संकल्प के तहत लिया है। उन्होंने संविधान की मूल भावना और उसके निर्माण के उद्देश्य को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।



पूर्व न्यायाधीश रेड्डी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झारखंड के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने भाईचारे और गरिमा (डिग्निटी) को सबसे महत्वपूर्ण मूल्य बताया।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया और उनके साथ व्यवहार किया गया, उससे उनकी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसका जिम्मेदार वही लोग हैं जिन्होंने संविधान के नियमों का उल्लंघन किया।

Leave a Comment