टाटानगर की महिला वॉलिंटियर चयनित, एनडीआरएफ नागपुर में लेंगी आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

SHARE:

जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की महिला वॉलिंटियर मैडम तेजीता का चयन  राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) अकादमी, नागपुर में प्रशिक्षण हेतु किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक के निर्देशानुसार टाटानगर से केवल एक जवान को इस उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाना था, जिसमें तेजीता ने शैक्षणिक योग्यता और कार्यकुशलता में अव्वल स्थान पाकर यह अवसर हासिल किया।

एनडीआरएफ अकादमी में छह सप्ताह का यह शैक्षणिक कार्यक्रम 1 सितम्बर से आरंभ होगा, जिसमें उन्हें ऑग्ज़ीलियरी फायर फाइटिंग के साथ-साथ विभिन्न आपदा प्रतिक्रिया कौशलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण से टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम की आपदा प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह उपलब्धि महिला वॉलिंटियर्स के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें