गम्हरिया में भारी बारिश के बाद ट्रेलर पलटा, चालक और खलासी सुरक्षित

SHARE:

गम्हरिया, सरायकेला। सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की अहले सुबह बिना ट्यूब कंपनी के समीप भारी बारिश के कारण मिट्टी धसने से एक 20 चक्का ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में कॉयल (वायर) लोडेड था।

हालांकि चालक इसरार आलम और खलासी सुरक्षित रहे। चालक इसरार आलम ने बताया कि वाहन मिट्टी में फंस गया था और उसे हाइड्रा की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मिट्टी धसने के कारण वाहन पलट गया। उन्होंने कहा, “सड़क सही रहती तो यह हादसा नहीं होता।”

सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कें आए दिन हादसों का कारण बन रही हैं। कुछ दिन पूर्व ही एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। स्थानीय लोगों ने सरकार की अनदेखी और प्रशासन की निष्क्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुए सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब तक सड़कें सुधरी नहीं जाएंगी, हादसे लगातार होते रहेंगे।

Leave a Comment