आदित्यपुर में मूसलाधार बारिश से जल जमाव, लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

SHARE:

आदित्यपुर। लगातार मूसलाधार बारिश ने आदित्यपुरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई मोहल्ले दलदल और किचड़ में तब्दील हो चुके हैं। जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है, वहीं आम नागरिकों का दैनिक जीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

खरकाई और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में पानी घुस गया है। स्थानीय लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। सड़कें और गलियां नालियों जैसी दिखने लगी हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।

लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल कदम उठाने और राहत कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि जल जमाव की समस्या से उन्हें राहत मिल सके।

Leave a Comment