सीआईआई झारखंड बैडमिंटन टूर्नामेंट : खेल भावना और सामुदायिक एकता का उत्सव

SHARE:

जमशेदपुरसीआईआई झारखंड द्वारा आयोजित द्वितीय संस्करण सीआईआई झारखंड बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 शनिवार को जमशेदपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल प्रतिस्पर्धा का रोमांच बढ़ाया, बल्कि स्वास्थ्य, फिटनेस और सामुदायिक एकता को भी नया आयाम दिया।

टूर्नामेंट में उद्योग जगत से जुड़े सदस्य, पेशेवर और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल भावना और भाईचारे से भरे इस आयोजन में खिलाड़ियों ने पेशेवर सीमाओं से बाहर निकलकर आपसी संबंधों को मजबूत किया।

विजेताओं की सूची :

मेंस डबल्स विजेता – अभिषेक गुप्ता एवं इमरान

मेंस डबल्स उपविजेता – शशांक एवं शिवांश

मिक्स डबल्स विजेता – श्रीमती जसरीन कौर एवं गुर्नाम सिंह

मिक्स डबल्स उपविजेता – श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल एवं अभिषेक गुप्ता

विमेंस डबल्स विजेता – श्रीमती जसरीन कौर एवं श्रीमती नम्रता इंदौरवाला

विमेंस डबल्स उपविजेता – सुश्री लक्ष्मी एवं सुश्री सबिता


कुल 114 प्रतिभागियों ने विभिन्न उद्योगों से आकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और खेल के माध्यम से सामाजिक जुड़ाव का सशक्त संदेश दिया।

सीआईआई झारखंड का यह टूर्नामेंट स्वास्थ्य, टीम भावना और एकता का प्रतीक बनकर उभरा। आयोजन से यह संदेश दिया गया कि खेल केवल शारीरिक मजबूती का आधार नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक कल्याण का माध्यम भी है।

Leave a Comment