जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम।
आज अपराह्न शहीद निर्मल सेवा सदन (जन स्वास्थ्य के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था) और पूर्वी सिंहभूम जिले के शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल के बीच अटल मोहल्ला क्लीनिक / मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक हेतु एक टेनेंसी एग्रीमेंट (MoU) सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. साहिर पाल को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
झामुमो के पूर्व जिला सचिव एवं शहीद निर्मल महतो स्मारक समिति, उलियान के महासचिव श्री लालटू महतो,
शहीद निर्मल सेवा सदन, शास्त्रीनगर के महासचिव गौतम कुमार बोस,
आंबेडकर पार्क, विजया हेरिटेज, कदमा संचालन समिति के संयोजक राज कुमार दास,
डॉ. भीमराव आंबेडकर SC/ST/OBC माइनॉरिटी कल्याण समिति से निमाई गोप,
एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह।
कार्यक्रम के दौरान लालटू महतो ने कदमा में एक 50 बेड का अस्पताल स्थापित करने का अनुरोध किया। इस पर डॉ. साहिर पाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि – “यदि जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो अस्पताल बनाने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”
लालटू महतो ने भरोसा दिलाया कि “एक सप्ताह के भीतर सिविल सर्जन कार्यालय को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।”
पूरा आयोजन सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
