सीएसआईआर-एनएमएल में श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

SHARE:

जमशेदपुर, 22 अगस्त 2025 —
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल), जमशेदपुर में शुक्रवार को जिज्ञासा वर्चुअल प्रयोगशाला परियोजना के तहत श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर के 54 छात्र-छात्राओं और 2 शिक्षकों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी ने किया। उन्होंने संस्थान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा और तकनीकी अनुसंधान में योगदान पर प्रकाश डाला।
इसके बाद डॉ. सर्मिष्ठा सागर, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख, आईएमडीसी ने एनएमएल की शोध उपलब्धियों को साझा किया। वहीं, डॉ. अनीमेष जाना, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने जिज्ञासा कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों ने भ्रमण के दौरान अप्लाइड एवं एनालिटिकल केमिस्ट्री डिवीजन, क्रीप परीक्षण सुविधा, नॉन-डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग, ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग, पीतल गलाने की प्रक्रिया तथा DIY किट्स का लाइव प्रदर्शन देखा।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह चित्र के साथ हुआ। छात्रों व शिक्षकों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।

Leave a Comment