घाटशिला, 21 अगस्त (गुरुवार):
झारखंड की अस्मिता और संघर्ष के प्रतीक पूर्व मुख्यमंत्री दिसोम गुरु बाबा शिबू सोरेन तथा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं स्कूली शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन की स्मृति में गुरुवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत दुर्गा पूजा मंडप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और दोनों महान विभूतियों को याद किया। बोर्ड मध्य विद्यालय और प्राइम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बच्चों ने किया मौन व्रत
बोर्ड मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला सेकूंदा ने विद्यार्थियों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत नेताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने बच्चों को शिबू सोरेन और रामदास सोरेन के जीवन संघर्ष, राजनीतिक योगदान और झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका के बारे में बताया।
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में ग्राम प्रधान बदल चौधरी, झामुमो घाटशिला पंचायत अध्यक्ष सुब्रतो दे, मो. जलील, सोमेन मिश्रा, शंभू दे, मो. शहीद, शिक्षिका विमला सेकूंदा, संजीत कु घोष, सुतोपो भट्टाचार्य, मीना कुमारी यादव, सबिता महतो, प्राइम पब्लिक स्कूल से रंगलाल महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
अमर रहेगी याद
सभा में मौजूद लोगों ने कहा कि शिबू सोरेन और रामदास सोरेन ने झारखंड की अस्मिता, हक और अधिकारों के लिए जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी स्मृतियां सदैव झारखंडवासियों के दिलों में जीवित रहेंगी।
