विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी ने किया भूमि पूजन, स्वच्छता और डेंगू जागरूकता पर आधारित होगी दुर्गा पूजा की थीम

SHARE:

जमशेदपुर। बारीडीह स्थित विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी ने आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों की शुरुआत करते हुए टेंगुलर पार्क में विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराया। भूमि पूजन के अवसर पर कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे और श्रद्धा एवं उत्साह के साथ पूजा की शुरुआत की।

इस अवसर पर कमेटी के सदस्य पी.के. बस्तिया, मुकेश कुमार, नवीन वर्मा, परशुराम सिंह, राजेश सिंह, प्रियंका वर्मा, रिंकू राय, मीता पाल, रितु सिन्हा, बी.के. प्रसाद, सुबोध सिंह, अजय कुमार, राम कृपाल तिवारी, एन. राव, संजय सिंह एवं संजय झा शामिल हुए।

महासचिव मुकेश कुमार एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर नवीन वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष पंडाल का मुख्य आकर्षण “स्वच्छता और डेंगू जागरूकता” पर आधारित थीम होगी। उन्होंने कहा कि पूजा समिति केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहती, बल्कि सामाजिक संदेश देने को भी प्राथमिकता देती है। इसी क्रम में इस वर्ष पंडाल के आसपास पौधारोपण, गमलों में हरियाली और जागरूकता संदेशों से सजे कट-आउट लगाए जाएंगे।पंडाल परिसर में बड़े और छोटे डस्टबिन रखे जाएंगे ताकि स्वच्छता बनी रहे। इसके साथ ही कमेटी आगंतुकों से “हर व्यक्ति एक पौधा लगाये” का संकल्प भी दिलाएगी। पंडाल भ्रमण करने वाले लोगों से एक पौधा लगाने का अनुरोध किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग कम करने का संदेश समाज तक पहुंचे।

कमेटी ने बताया कि इस वर्ष पूजा में प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी गतिविधियां इसी थीम को केंद्र में रखकर संचालित होंगी।पूजा समिति का मानना है कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही इस तरह का संदेश प्रभावी बनता है। इसी कारण से हर वर्ष की तरह इस बार भी सोसाइटी के पुरुष और महिलाएं मिलकर पूजा से जुड़े सभी कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे।स्थानीय लोगों ने भी विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमेटी की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह पूजा धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त उदाहरण बनेगी।