नई दिल्ली : /दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सीएम के सिर में चोट आई, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और महज कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस फुर्ती और तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है।
आरोपी कौन है?
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है। हमले के पीछे की मंशा को लेकर अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
कैसे दबोचा आरोपी?
हमले के बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया गया और कुछ ही घंटों में उसे दबोच लिया गया।
राजधानी की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जहां मुख्यमंत्री खुद लोगों की परेशानियां सुन रही थीं, वहीं दिन-दहाड़े उन पर हमला होना चौंकाने वाला माना जा रहा है।
राजनीतिक हलचल
घटना के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि दिल्ली पुलिस का दावा है कि “किसी भी सूरत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”
