Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को खरसावां प्रखंड स्थित डायरिया प्रभावित ग्राम कुड़ियासाई टोला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ग्रामीणों के लिए तत्काल स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने असुरक्षित जल स्रोतों के उपयोग पर रोक लगाने, जल मीनार को शीघ्र दुरुस्त करने और दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इसके अलावा, उन्होंने शौचालय निर्माण की गति तेज करने और सभी घरों में निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रभावित गांव में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल हो और लोगों को सुरक्षित पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा एवं स्वच्छता से संबंधित सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
