पूर्व वार्ड पार्षद सुधीर  सिंह ने नेमरा रामगढ़  पहुँचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

SHARE:

नेमरा (रामगढ़), 13 अगस्त 2025 — पूर्व वार्ड पार्षद सुधीर कुमार सिंह ने आज नेमरा गाँव पहुँचकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनके पिताजी, झारखंड आंदोलन के महानायक एवं दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं, जहाँ वे अपने पिताजी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं। सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी-मूलवासी अधिकारों की रक्षा और झारखंड राज्य की स्थापना के लिए समर्पित रहा है।

सुधीर कुमार सिंह ने भावुक शब्दों में कहा,
दिशोम गुरु शिबू सोरेन  का निधन झारखंड के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका संघर्ष और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि उनके पिताजी ने अपना पूरा जीवन जनता के लिए समर्पित किया और वे उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

Leave a Comment