जमशेदपुर, 13 अगस्त 2025 — युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से साकची गोलचक्कर तक जोरदार पदयात्रा निकाली। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और मौन निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र पर हो रहे हमलों के विरोध में अपना गुस्सा जाहिर किया।
यह विरोध ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान “वोट चोरी” के आरोप सामने आए हैं। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के 300 से अधिक सांसद और नेता निर्वाचन आयोग की ओर पैदल मार्च कर रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक इतिहास का शर्मनाक अध्याय बताया है।
सत्यम सिंह ने कहा,
हर देशवासी को एक-एक वोट के महत्व को समझना चाहिए। जब विपक्ष लगातार साक्ष्यों के साथ ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठा रहा है, तो केंद्र का इसे नज़रअंदाज़ करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हर स्तर पर इस लड़ाई को जारी रखेंगे और मतदाता सूची की शुद्धता के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
मार्च में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस विरोध मार्च में प्रिंस सिंह, पवन कुमार बबलू, शुभम शुक्ला, शुभम मुखी, सुनील गुप्ता, राजा ओझा, रंजन सिंह, इंद्रकेश सिंह, जगदीप सिंह, अनीश सिंह, लव कुमार, निक्कू सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
