राज्य ने एक अभिभावक खोया, जो इस युग में मिलना असंभव – रामचंद्र सहिस

SHARE:

नेमरा/रांची: आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव एवं झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मंगलवार को वे नेमरा स्थित शिबू सोरेन के पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी प्रतिमा और छवि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

जमीनी नेता थे शिबू सोरेन
रामचंद्र सहिस ने कहा कि शिबू सोरेन एक जमीनी और संघर्षशील नेता थे, जिन्होंने आदिवासी समाज, वंचित वर्गों और गरीब जनता के हक और अधिकार के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने कहा—

राज्य ने एक अभिभावक खोया है, जिनकी कमी इस युग में पूरी करना असंभव है।”

आजसू पार्टी का साथ

पूर्व मंत्री ने इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आजसू पार्टी इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।

Leave a Comment