घर-घर तिरंगा अभियान: घाटशिला महाविद्यालय ने निकाली भव्य रैली

SHARE:

घाटशिला: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर घाटशिला महाविद्यालय में मंगलवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए निकट स्थित विभूति भवन परिसर तक पहुंची और पुनः कॉलेज परिसर में आकर सम्पन्न हुई।

रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें और तिरंगा फहराने के नियमों का पालन करते हुए उसका पूरा सम्मान करें।

एनसीसी इकाई ने किया नेतृत्व

रैली में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा कॉलेज की कबड्डी टीम और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।

मौके पर डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. एस. पी. सिंह, प्रो. इंदल पासवान, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, डॉ. मो. सज्जाद, डॉ. कुमार विशाल, डॉ. कन्हाई बारीक समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।




Leave a Comment