घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में दो दिवसीय ‘प्रोजेक्ट उल्लास’ मिर्गी जांच शिविर, 192 मरीजों की जांच और दवा वितरण

SHARE:

घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला में 11 और 12 अगस्त को दो दिवसीय ‘प्रोजेक्ट उल्लास’ मिर्गी जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य मिर्गी रोग की शीघ्र पहचान, उपचार और जागरूकता बढ़ाना था।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की जांच
शिविर में एम्स, नई दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ. ममता भूषण सिंह अपनी विशेषज्ञ टीम — डॉ. हेमंत तिवारी और डॉ. मयंक शर्मा— के साथ मौजूद रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. साहिर पाल, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम ने किया। इस दौरान मरीजों को मिर्गी से संबंधित विस्तृत परामर्श, जांच और दवा दी गई।

192 मरीजों को मिला लाभ
दो दिनों में कुल 192 मरीजों की जांच की गई। शिविर में घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों — धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, चाकुलिया और घाटशिला — से आए मरीजों ने भाग लिया। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं।शिविर में नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत पंडा के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम समन्वयक हकीम प्रधान, दिलीप कुमार, अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. आर. एन. सोरेन, बीपीएम मयंक कुमार सिंह, सहिया साथी, बीटीटी, एमपीडब्ल्यू, सीएचओ और बीडीएम ने सक्रिय योगदान दिया।

उद्देश्य और महत्व
आयोजकों के अनुसार, इस तरह के शिविर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं, क्योंकि यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एक ही स्थान पर जांच और उपचार उपलब्ध कराती है। इससे समय और खर्च दोनों की बचत होती है, साथ ही रोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।