‘विजया गार्डेन चित्रांश परिवार’ ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

SHARE:

Jamshedpur : बारीडीह स्थित ‘विजया गार्डेन चित्रांश परिवार’ की ओर से 10 अगस्त 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संगठन के अध्यक्ष बी.के. दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।

डिप्टी प्रेसिडेंट एन.एन. वासुदेवा और मीडिया प्रभारी नवीन वर्मा ने बताया कि शिविर में हृदयम – द हार्ट क्लिनिक, साकची के डॉ. अभय कृष्णा और डॉ. प्रीति सिंघानिया ने 75 लोगों का ईसीजी और हृदय संबंधी जांच की। वहीं, मैक्स डेंटल एंड इम्प्लांट सेंटर, जुगसलाई के डॉ. प्रणव आनंद और डॉ. मोहित प्रताप सिंह ने लगभग 50 लोगों के दांत संबंधी रोगों का उपचार किया।

मणिपाल फिजियोथेरेपी, कदमा के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अजीत कुमार सिंह ने 6 मरीजों का फिजियोथेरेपी उपचार किया, जबकि 100 से अधिक लोगों के ब्लड शुगर, थायराइड सहित विभिन्न रोगों की जांच के लिए रक्त के नमूने लिए गए। विगत दो वर्षों से इस शिविर में डॉ. मनोज कुमार का योगदान सराहनीय रहा है।

आयोजन को सफल बनाने में राजीव रंजन, आर.के. वर्मा, नाथ नारायण वासुदेवा, मुक्तेश्वर वर्मा, नवीन वर्मा, अजीत कुमार सिन्हा, विजया गार्डेन चित्रांश परिवार, पूजा कमिटी और विजया होम्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

शिविर के समापन पर सभी डॉक्टरों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभय कृष्णा ने कहा कि लगभग 4 वर्षों से वे इस शिविर का हिस्सा बन रहे हैं और सैकड़ों लोगों का निःशुल्क उपचार कर आत्मसंतोष प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें