Adityapur : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता गणेश महाली ने भाजपा नेता चंपाई सोरेन पर आदिवासी दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अपमान करने का आरोप लगाया है।
गणेश महाली ने कहा कि चंपाई सोरेन ने गुरुजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के बावजूद आदिवासियों के नाम पर बड़े कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा की खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश की है। उन्होंने इसे आदिवासियों के साथ छलावा और अवसरवादी राजनीति करार दिया।
महाली ने कहा कि चंपाई सोरेन की राजनीति को आदिवासी-मूलवासी अच्छी तरह से समझते हैं और वे केवल स्वार्थ साधने में लगे रहते हैं। उन्होंने चंपाई सोरेन द्वारा घोषित आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा और भाजपा सरकार को विकास कार्यों से रोकने की कोशिश नाकाम होगी।
