शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर आजसू का श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सरकार पर बरसे सुदेश महतो

SHARE:

जमशेदपुर। शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर आजसू पार्टी ने शुक्रवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो द्वारा चमरिया गेस्ट हाउस स्थित शहीद स्थल पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद वे कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल पहुंचे, जहां पुष्प अर्पित कर निर्मल महतो को नमन किया गया।

इस अवसर पर बिष्टुपुर में आयोजित सभा में सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,
“निर्मल महतो की हत्या की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। निर्मल दा न कभी सांसद रहे, न विधायक, फिर भी उनकी शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। उनके बलिदान ने आजसू आंदोलन को उग्र तेवर दिए। आज महिलाएं माईया योजना के नाम पर ठगी जा रही हैं, पेंशन योजनाएं बंद हैं और जनता निराश है।”

सभा में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि मौजूदा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें बेरोजगारी और निराशा ही मिली। वहीं विधायक तिवारी महतो ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस जनता की सुरक्षा के बजाय सत्ताधारी दल की सेवा में लगी है।

कार्यक्रम में लम्बोदर महतो, प्रवीण प्रभाकर, देवशरण भगत, हरेलाल महतो, हसन अंसारी, चन्द्रगुप्त सिंह, सागेन हांसदा, स्वप्न सिंहदेव समेत कई वरिष्ठ नेता और अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान झामुमो नेता मंटू शुक्ला के नेतृत्व में विशाल सहिस, सवराज बावरी, विजय नाग, मनमोहन सिंह, मनीष हेमब्रम समेत सैकड़ों लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री विकास महतो के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेता पार्टी से जुड़े। शशि लायक, दीपक दास, बिनोद परमानिक समेत कई पुराने कार्यकर्ता भी पुनः पार्टी में लौट आए।

कार्यक्रम की सफलता में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का योगदान रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें