Jamshedpur : सोना देवी विश्वविद्यालय (एसडीयू) के डिप्लोमा द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने तकनीकी नवाचार की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बी.ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गालुडीह द्वारा आयोजित “इलेक्ट्रोटेक्स 2025” में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय की टीम “सॉल्यूशन्स वॉरियर्स” द्वारा तैयार फायर फाइटिंग रोबोट मॉडल ने दर्शकों और विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया।
इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 40 तकनीकी मॉडलों ने हिस्सा लिया, जिनमें सोना देवी विश्वविद्यालय का मॉडल विशेष रूप से उपयोगिता, नवाचार और डिजाइन के लिए सराहा गया। टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस चीफ अनुराग सक्सेना सहित विशेषज्ञों की टीम ने इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे समयानुकूल और अत्यंत उपयोगी बताया।
विजेता टीम में शामिल छात्र – अमन दास, गौतम महाली, शुभोदीप रॉय और गौतम दास – ने मिलकर इस मॉडल को तैयार किया, जिसमें उनकी रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला।
एसडीयू स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष पूजा तिवारी ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि, “टीम ने अनुशासन और एकजुटता के साथ बेहतरीन कार्य किया है। यह सफलता छात्रों के अंदर की ऊर्जा और जिज्ञासा को दर्शाती है।”
कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। विश्वविद्यालय छात्रों को भविष्य में भी हर संभव सहायता और संसाधन उपलब्ध कराएगा।”
प्रतियोगिता में बीटेक सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने विभिन्न तकनीकी नवाचारों से उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया।
यह सफलता सोना देवी विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, प्रायोगिक प्रशिक्षण और छात्रों की लगन व नवाचार क्षमता का प्रमाण है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में और भी उच्च उपलब्धियों की आशा जताई है।
