BSNL में कार्यरत आदिवासी ठेका मजदूरों की बकाया राशि की मांग को लेकर महाप्रबंधक से मुलाकात

SHARE:

Jamshedpur : BSNL टेल्को और मनीफिट कार्यालयों में कार्यरत आदिवासी ठेका मजदूरों को उनका बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को BSNL के महाप्रबंधक से मुलाकात की।

सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष एवं मजदूर नेता राजेश सामंत ने बताया कि SBP ठेकेदार के अधीन कार्यरत लगभग पांच आदिवासी मजदूरों को पिछले तीन वर्षों से पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। मजदूरों को कभी ₹5000, तो कभी ₹3000 का भुगतान किया गया, जिससे उनका जीवनयापन कठिन हो गया है।

मजदूरों की पीड़ा पर हुआ संवाद

संघ को मजदूरों ने लिखित रूप से शिकायत दी थी, जिसके बाद राजेश सामंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएनएल महाप्रबंधक से मिलकर इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की। महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि यदि मजदूरों का वेतन रोका गया है तो उनकी भुगतान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार ने मजदूरों का वेतन नहीं दिया, तो उसके बिल और कार्यों पर रोक लगाई जाएगी।

आंदोलन की चेतावनी

राजेश सामंत ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही मजदूरों को न्याय नहीं मिला, तो मामला श्रम विभाग (डीएलसी) कार्यालय में उठाया जाएगा और बीएसएनएल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे

इस मुलाकात में झारखंड आंदोलनकारी नेता सह झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, छोटे सरदार, जेना जामुदा, भूपति सरदार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment