जमशेदपुर, 2 अगस्त 2025
पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय (जेबीएवी) में कक्षा 6 से 9 तक की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए प्राप्त कुल 2594 आवेदनों की समीक्षा की गई। गहन विचार-विमर्श और चयन प्रक्रिया के बाद कुल 1032 बालिकाओं का चयन किया गया। चयन में विशेष प्राथमिकता उन बालिकाओं को दी गई जो शैक्षणिक रूप से वंचित, स्कूल ड्रॉपआउट, सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों की निवासी, आदिम जनजाति समुदाय से संबंधित, अनाथ, एकल अभिभावक की संतान अथवा दिव्यांग हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह चयन प्रक्रिया ‘सर्व शिक्षा अभियान’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी सरकारी योजनाओं की भावना को साकार करती है और इसका उद्देश्य है कि हर बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो।
बैठक के दौरान बागुनहातु क्षेत्र की एक परित्यक्त बालिका का मामला भी सामने आया। उपायुक्त ने शिक्षा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बालिका के वर्तमान विद्यालय प्रबंधन से समन्वय कर उसकी फीस माफी और अन्य आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। यदि बालिका सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन चाहती है, तो निकटतम केजीबीवी या जेबीएवी में तत्काल उसका प्रवेश सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के 15 गैर-सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों को शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम, 2009 के तहत मान्यता प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस निर्णय से जिले में RTE अधिनियम का पालन और अधिक सुदृढ़ होगा, जिससे शिक्षा के अधिकार की गारंटी सुनिश्चित होगी।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष पांडेय, एडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारीऔर आवासीय विद्यालयों की वार्डेन उपस्थित रहीं।