एमजीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त ने की सघन समीक्षा, उपकरणों की शिफ्टिंग और मरीज सुविधाओं पर दिए निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में एमजीएम अस्पताल के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं का आकलन करना और पुराने भवन से नई इकाइयों में संसाधनों की शिफ्टिंग सहित मरीजों की सुविधाओं को दुरुस्त करना था।

जल्द पूरी हो उपकरणों की शिफ्टिंग, मरीजों को मिले निर्बाध सेवा

उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पुराने भवन में जो भी जरूरी उपकरण अब तक लंबित हैं, उनकी शीघ्र शिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एमजीएम जैसे प्रमुख सरकारी अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पूरी क्षमता से संचालित हों, यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

दवाओं से लेकर स्टाफ उपस्थिति तक हर बिंदु की हुई समीक्षा

बैठक में अस्पताल में दवाओं, ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर की उपलब्धता की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

साफ-सफाई और जवाबदेही पर विशेष जोर

श्री सत्यार्थी ने यह भी कहा कि अस्पताल में स्वच्छ वातावरण और मरीजों के प्रति उत्तरदायी व्यवहार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल पर बड़ी आबादी निर्भर है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना प्रशासन की जिम्मेदारी है। बैठक में निदेशक एनईपी, सिविल सर्जन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment