जमशेदपुर, 1 अगस्त — जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने बाराद्वारी क्षेत्र की जर्जर सड़क और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर गुरुवार को सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रेष्ठम से जानकी भवन तक की सड़क की बदहाली और बीच में बांस-बल्ली से बने अस्थायी डिवाइडर पर कड़ी नाराजगी जताई और जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील यूआईएसएल को दो टूक चेतावनी दी।
विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि 7 अगस्त तक अगर सड़कों की हालत नहीं सुधरी और अस्थायी डिवाइडर हटाकर सुसज्जित डिवाइडर नहीं बनाए गए, तो 8 अगस्त को वे स्वयं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
निरीक्षण के दौरान अफसरों को लगाई फटकार
निरीक्षण के वक्त टाटा स्टील यूआईएसएल रोड डिवीजन के हेड, साकची ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और सीतारामडेरा थाना की टीम मौके पर मौजूद थी। विधायक ने वहीं से टेलीफोन पर टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम और ट्रैफिक डीएसपी से भी बात की और दो टूक कहा कि अब और देर बर्दाश्त नहीं होगी।
पूर्णिमा साहू ने बताया कि इस मुद्दे पर वे पहले भी जिला उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और टाटा स्टील प्रबंधन को लिखित जानकारी दे चुकी हैं, लेकिन हर बार बारिश का बहाना बनाकर काम को टाल दिया गया।
7 अगस्त तक डेडलाइन, नहीं तो आंदोलन
विधायक पूर्णिमा साहू ने चेतावनी देते हुए कहा:
7 अगस्त तक डिवाइडर को हटाकर उसकी जगह सुसज्जित और स्थायी डिवाइडर बनाया जाए। सड़क पर बने गहरे गड्ढों की मरम्मत, टूटे नालों की सफाई एवं समतलीकरण का कार्य भी तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए।”
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र समाप्त होते ही 8 अगस्त को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा, और यदि स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा, तो वे खुद आंदोलन की अगुवाई करेंगी।
विधायक प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
इस निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, अरुण मिश्रा, मुरारी गोयल, मिथिलेश साव, दिलीप पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने सड़क की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की।
