पूर्वी सिंहभूम, पोटका
पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका निवासी किशन गुप्ता ने मानवीय संवेदना और जागरूक नागरिक होने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
उनकी इस साहसिक एवं संवेदनशील पहल के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें ₹2000 की प्रोत्साहन राशि और गुड समारिटन सम्मान प्रदान किया गया।
उपायुक्त ने किया सम्मानित
जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने किशन गुप्ता को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मान पत्र और प्रोत्साहन राशि सौंपते हुए उनके इस नेक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय सहित कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि “किशन गुप्ता जैसे जागरूक नागरिक समाज के लिए प्रेरणा हैं। किसी घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना वास्तव में जीवनदायिनी कार्य है।”
आम नागरिकों से अपील
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को अनदेखा न करें। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह तुरंत मदद कर एक जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
गौरतलब है कि गोल्डन ऑवर यानी दुर्घटना के बाद के शुरुआती एक घंटे को जीवन बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।
