कोल्हान विश्वविद्यालय में नैक तैयारी को लेकर आईक्यूएसी की बैठक सम्पन्न, कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने दिए दिशा-निर्देश

SHARE:

चाईबासा, 30 जुलाई 2025
  कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में आगामी NAAC मूल्यांकन 2027 की तैयारी को लेकर आई.क्यू.ए.सी. (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने की।

विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी प्राथमिकता – कुलपति

कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी आईक्यूएसी सदस्यों को एक सप्ताह के भीतर नैक कार्यसूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि नैक से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विश्वविद्यालय हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

सदस्यों को मिले दिशा-निर्देश, प्रस्तुत हुई पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन

बैठक में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. रंजीत कुमार कर्ण ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईक्यूएसी की भूमिका, उद्देश्यों और नैक ग्रेड सुधार के लिए सुझावों को साझा किया। इस दौरान नवनियुक्त आईक्यूएसी सदस्यों का परिचय सत्र भी आयोजित किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में आईपीएस अधिकारी अनिमेष नेथानी की उपस्थिति बैठक की विशिष्टता को और बढ़ा गई।

बैठक में शामिल हुए विश्वविद्यालय के अधिकारी

इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी एवं शिक्षकगण शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –

प्रोक्टर डॉ. राजेंद्र भारती

सीसीडीसी डॉ. आर.के. चौधरी

डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव

कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल

डॉ. सुनील मुर्मू, डॉ. नितीश कुमार महतो, डॉ. शोभित रंजन, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. मगुनी महाकूड़, डॉ. सोमनाथ कर, डॉ. मयंक प्रकाश और प्रो. दानगी सोरेन उपस्थित थे।


बैठक का संचालन डॉ. रंजीत कुमार कर्ण ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्र अधिष्ठाता डॉ. संजय यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस संबंध में जानकारी विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने साझा की।

Leave a Comment