जमशेदपुर।
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में छात्रों और संकाय सदस्यों को व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “मास्टरिंग पर्सनल फाइनेंस” विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता श्री धर्मेंद्र शाक्य ने भाग लिया और स्मार्ट पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट पर उपयोगी व प्रेरक जानकारी साझा की।
श्री शाक्य ने अपनी प्रस्तुति में बजटिंग, बचत, निवेश, और खर्चों के सही प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे छोटी-छोटी आदतें भविष्य में वित्तीय स्थिरता ला सकती हैं।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के. रॉय, बीबीए विभाग की अनुभा कर्माकर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर मनोरमा सिंह सहित सभी संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मंच संचालन अनुभा कर्माकर ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन मनोरमा सिंह ने किया।
कॉलेज प्रशासन ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही।
