फर्जी अधिवक्ताओं पर जिला बार एसोसिएशन सख्त, गलत गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

SHARE:

जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन, जमशेदपुर द्वारा आज एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए आम जनता को आगाह किया गया कि कोर्ट परिसर — चाहे नया हो या पुराना — उसमें कुछ फर्जी लोग अधिवक्ता का रूप धरकर न केवल आम नागरिकों को ठग रहे हैं, बल्कि अधिवक्ताओं के सम्मान और अधिकारों का भी खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

यह नोटिस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन के आदेशानुसार जारी किया गया। बार पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति बिना वैध अधिवक्ता पहचान के इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में आज जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अनंत गोप के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नए सिविल कोर्ट रजिस्ट्रार से भेंट की। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार को बुके भेंट कर ‘डीड’, ‘रजिस्ट्री’, ‘कोर्ट मैरिज’ जैसे मामलों में केवल वैध अधिवक्ताओं से ही कार्य कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कानूनी प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ता का वैध बार आईडी कार्ड अवश्य देखा जाए।

रजिस्ट्रार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि इस दिशा में आवश्यक जांच की जाएगी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से मोहम्मद आफताब आलम, रविंदर ठाकुर, एम. पी. सिंह, सलिल जी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।

Leave a Comment