जमशेदपुर।
आगामी युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव 2025 को लेकर जमशेदपुर परिसदन में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहम्मद नौशाद ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नवनीत मिश्रा ने निभाई। बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।
घोषित किए गए प्रत्याशी
बैठक में विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई, जिनमें निम्न शामिल हैं:
जिला अध्यक्ष पद के लिए – नवनीत मिश्रा
जुगसलाई विधानसभा से – शेख साजिद
जुगसलाई ब्लॉक से – मोहम्मद मोहसीन
पोटका विधानसभा से – शुभम कुमार झा
बागबेड़ा ब्लॉक से – कुमार उद्धव
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से – मोहम्मद हसन उर्फ बाबू
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से – ऋषभ श्रीवास्तव
घाटशिला विधानसभा से – जकरिया सालिब
सभी उपस्थित युवाओं ने इन नामों पर सहमति जताई और प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
नए नेतृत्व की ओर आशा
इस बैठक में यह स्पष्ट रूप से देखने को मिला कि युवाओं में संगठन को लेकर नया जोश और ऊर्जा है। बैठक में बोलते हुए प्रदेश महासचिव मोहम्मद नौशाद ने कहा कि इस बार संगठनात्मक चुनाव में नए और सशक्त चेहरों को मौका मिलेगा, जो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर युवाओं की दमदार आवाज बनेंगे।
प्रमुख उपस्थित चेहरे
बैठक में जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद हैदर, माज़ अहमद, मोहम्मद जायद रहमान, राशिद करीम, हाजी सलमान पठान, सैफ अली, रिज़वान गद्दी, आमिर गद्दी, शहबाज आलम, मोहम्मद इकबाल, पिंटू कुमार, तौसीफ गद्दी, इकबाल गद्दी, निसार गद्दी, वरुण खनोरिया, मोहम्मद यासीन, राज वारसी समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवाओं में उत्साह, संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प
बैठक के दौरान युवाओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि युवा कांग्रेस को मजबूती देने और जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करने के लिए सब मिलकर काम करेंगे।
