जमशेदपुर, 28 जुलाई। बिरसानगर ज़ोन नंबर-6 स्थित बिरसा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय सचु कोया मेमोरियल एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के 18वें वर्ष के इस आयोजन में झारखंड सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
समारोह में मंत्री रामदास सोरेन ने फाइनल मुकाबले के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बिरसा स्पोर्टिंग क्लब परिसर में स्थानीय दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे खेल के प्रति क्षेत्रीय युवाओं का उत्साह झलका।
फाइनल मैच के उपरांत, मंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “इस तरह के आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक एकता का संदेश भी देते हैं। राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, खेल प्रेमियों और बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
