घाटशिला के आनंदलोक अपार्टमेंट में चोरों का आतंक, दो फ्लैटों में लाखों की चोरी, एक सुरक्षा गार्ड घायल

SHARE:

घाटशिला, 29 जुलाई। घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित आनंदलोक अपार्टमेंट परिसर में बीती रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए दो फ्लैटों में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों और नकदी की चोरी कर ली। घटना रविवार देर रात से सोमवार तड़के 1:30 बजे से 3:30 बजे के बीच की है।

चोरों ने गंगा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 2A में रहने वाले प्रणव कुमार गांगुली और यमुना अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 2D में रहने वाले राजेंद्र सिंह के घरों को निशाना बनाया। वहीं, यमुना अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 2B में भी ताला तोड़कर चोरी की गई। इसके अलावा प्रदीप मजूमदार और राजेश अग्रवाल के फ्लैट में भी ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो सके।

सुरक्षा गार्ड पर हमला, CCTV में कैद हुए चोर

चोरी के दौरान अपार्टमेंट परिसर में तैनात नाइट गार्डों ने जब चोरों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने अंधेरे का फायदा उठाकर पत्थर और गैंते से हमला कर दिया। इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया। जाते-जाते चोर एक गैता, एक छाता, दो जोड़ी चप्पल और एक शर्ट घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें तीन चोर फ्लैट के ताले काटते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस और FSL टीम

घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर जांच की। डॉग स्क्वायड घटनास्थल से चक्कर लगाकर सर्कस मैदान तक गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया।

पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अनुमान है कि चोरी की यह वारदात पूर्व नियोजित थी और चोरों को अपार्टमेंट के बारे में पहले से जानकारी थी।

चोरी गए माल का आंकलन बाकी

फिलहाल चोरी गए गहनों और नकद की सटीक जानकारी फ्लैट मालिकों के आने के बाद ही मिल सकेगी, जो घटना के वक्त अपने घरों में मौजूद नहीं थे।

Leave a Comment