बागबेड़ा, 28 जुलाई। विद्यापति परिषद्, बागबेड़ा द्वारा आगामी 30 जुलाई को आयोजित पार्थिव शिवलिंग पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक परिषद् कार्यालय रोड नं-1, बागबेड़ा में संपन्न हुई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई और कार्यकारिणी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ-साथ भजन संध्या का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में मैथिली गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से श्रद्धालु भक्त आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे।
भजन संध्या का संचालन शंकरनाथ झा की टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें डेजी ठाकुर सहित अन्य कलाकार मैथिली भजनों की प्रस्तुति देंगे।
बैठक में मुख्य रूप से परिषद् के अध्यक्ष ज्योति कुमार मिश्रा, महासचिव अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के संयोजक गोपाल झा, सह संयोजक नवनीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश झा, रणजीत झा, विवेकानंद झा, लड्डू झा, संजीत झा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
परिषद् की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे भारी संख्या में आकर इस आयोजन में भाग लें और भगवान शिव की आराधना के साथ पुण्य लाभ अर्जित करें।
