खासमहल से गोविंदपुर तक सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण और तेज़ी से काम का निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के खासमहल चौक से गोविंदपुर तक 18.41 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का निरीक्षण विधायक मंगल कालिंदी ने किया। यह सड़क परसुडीह, शंकरपुर, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा और गदड़ा होकर गुजरेगी।

विधायक चांदनी चौक पहुंचे और सड़क के बीच बन रहे कलवट पुलिया निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद पथ प्रमंडल विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाएं और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

वर्षों पुरानी समस्या का होगा समाधान
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि निर्माण कार्य में कुछ विलंब जरूर हुआ है, लेकिन सड़क पूरी होने के बाद यहां से गुजरने वाले 50 हजार से अधिक लोगों की दैनिक परेशानी दूर होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उनकी अनुशंसा पर स्वीकृत हुई है और इसके पूरा होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें