अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने के फैसले पर भाजपा का तीखा विरोध, कहा – यह राष्ट्रनायकों का अपमान है

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड सरकार द्वारा ‘अटल मोहल्ला क्लीनिक’ का नाम बदलकर ‘मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक’ किए जाने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए इस निर्णय को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इसे राष्ट्रवादी विचारधारा पर हमला और तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है।

भाजपा का आरोप – योजनाओं के नाम बदलकर राजनीति कर रही सरकार

गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुधांशु ओझा ने कहा भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड राज्य के निर्माता रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से ही अलग राज्य का सपना साकार हो सका। आज झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार उनके नाम पर बनी योजनाओं का नाम बदलकर सस्ती लोकप्रियता और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।”



उन्होंने कहा कि ‘अटल मोहल्ला क्लीनिक’ की शुरुआत भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में की गई थी। इसका उद्देश्य शहरी गरीब बस्तियों में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था।

‘नाम बदलकर जनहित की योजनाओं का राजनीतिकरण

सुधांशु ओझा ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जब योजना जनहित में थी और सफल रही, तो उसका नाम बदलकर राजनीतिकरण करने की क्या आवश्यकता थी? सरकार नई योजनाएं बनाने में विफल है, इसलिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर खुद की उपलब्धि बताना चाहती है।”

राष्ट्रपुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं

जिलाध्यक्ष ओझा ने सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा कि अटल जी जैसे राष्ट्रपुरुषों का अपमान झारखंड की जनता और भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि राजनीतिक विद्वेष और राष्ट्रवाद के विरुद्ध एक साजिश है।”

Leave a Comment