जमशेदपुर। टाटा स्टील द्वारा आयोजित ID शतरंज प्रतियोगिता 2025 का समापन आज JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र में सफलता पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता में टाटा स्टील के 16 आईडी इकाइयों से कुल 85 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी रणनीतिक दक्षता व विश्लेषणात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
आदर्श कुमार ने जीता खिताब, संजय कुमार स्वैन द्वितीय स्थान पर
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शेयर्ड सर्विसेस के आदर्श कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, टीएसके (TSK) के संजय कुमार स्वैन ने द्वितीय स्थान हासिल किया और शेयर्ड सर्विसेस के ही झा कौशल कुमार ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि थीं मर्लिन फर्डोज एंकलसारिया
समापन समारोह में टाटा स्टील की इवेंट मैनेजमेंट एवं प्रोटोकॉल प्रमुख मर्लिन फर्डोज एंकलसारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि
“इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, धैर्य और दूरदर्शिता का परिचय दिया, जो न केवल खेल के लिए, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र के लिए जरूरी गुण हैं।”
प्रतियोगिता में निर्णायकों की सशक्त भूमिका
पूरे टूर्नामेंट का संचालन अनुभवी निर्णायकों की देखरेख में हुआ। मुख्य निर्णायक जयंत भुइयां के साथ-साथ विशाल कुमार मिंज, विक्रम कुमार, सौखिन प्रमाणिक, शुभांगी वर्मा एवं चिरंजी लाल ने निर्णायक मंडल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल विभाग का सक्रिय सहयोग
टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से अनन्या लेप्पी और रेनू भदौरिया भी आयोजन में उपस्थित रहीं और उन्होंने टूर्नामेंट के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।
रणनीति और बुद्धिमत्ता का संगम रहा ID चेस टूर्नामेंट 2025
यह टूर्नामेंट प्रतिभागियों के रणनीतिक सोच, विश्लेषणात्मक कौशल और मानसिक संतुलन की श्रेष्ठता का प्रमाण बनकर उभरा। आयोजन की सफलता ने टाटा स्टील की खेल गतिविधियों में नयी ऊंचाइयों को छूने की दिशा में एक और ठोस कदम जोड़ा।