सरायकेला की जर्जर सड़कों पर झामुमो नेता गणेश महाली ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग, बच्चों और आमजन को हो रही भारी परेशानी

SHARE:



सरायकेला। झामुमो नेता गणेश महाली ने सरायकेला विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि शिलान्यास के बाद भी कई सड़क निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं और जो पूरे हुए हैं, उनकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि कुछ ही महीनों में सड़कें फिर से टूट गई हैं।

गणेश महाली ने बताया कि सड़कें जर्जर होने से स्कूली बच्चों, मरीजों और आम जनता को रोजाना आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की जांच के लिए उपायुक्त को निर्देशित किया जाए, ताकि लापरवाह ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई हो सके और लोगों को मूलभूत सुविधा का लाभ मिल सके।

महत्वपूर्ण मुद्दे:

शिलान्यास के बावजूद अधूरे निर्माण कार्य

पूर्ण सड़कों की निम्न गुणवत्ता

बच्चों व बुजुर्गों को आवागमन में समस्या

मुख्यमंत्री से जांच व कार्रवाई की मांग

Leave a Comment