जननायक समिति ‘नारायण सेवा’ ने मनाया 7वां स्थापना दिवस, सात वर्षों से जरूरतमंदों को निःस्वार्थ भाव से परोस रही है भोजन टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का हुआ सम्मान, सैकड़ों जरूरतमंदों को कराया गया विशेष भोज

SHARE:

जमशेदपुर।
जरूरतमंदों के लिए समर्पित संस्था जननायक समिति – नारायण सेवा ने सोमवार को सेवा के सात वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। यह संस्था विगत सात वर्षों से प्रतिदिन टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर बेसहारा, भिखारी, असहाय और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती आ रही है, जो समाज में सेवा और करुणा का अनुकरणीय उदाहरण बन चुका है।

श्रद्धांजलि और सम्मान के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत मोनी बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पण और श्रद्धांजलि के साथ हुई। इसके पश्चात उपस्थित गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर पूरी, सब्जी, खीर और बूंदी का विशेष भोज सैकड़ों जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक परोसा गया।

सामाजिक सौहार्द का परिचायक बना आयोजन

इस अवसर पर बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल यादव, शिक्षक डीके मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी भोला झा और संस्था अध्यक्ष ललन उपाध्याय सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

सक्रिय सहभागिता ने दिया आयोजन को बल

कार्यक्रम में संजय सावा, जीसी पांडा, जितेंद्र तिवारी, जोगिंदर सिंह, मनोरंजन महतो, दीपक कुमार डे, के के सिंह, आनंद उपाध्याय, वेद प्रकाश तिवारी, औकार झा, विनोद चतुर्वेदी, हृदया नाथ तिवारी, अभिषेक पांडे, सुरेश पांडे, राजा ओझा और रंजीत झा जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समाजसेवा के संकल्प को मिली सराहना

उपस्थित अतिथियों और स्थानीय नागरिकों ने संस्था के सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि जननायक समिति – नारायण सेवा जरूरतमंदों के लिए एक संजीवनी समान कार्य कर रही है। संस्था की निरंतरता, निःस्वार्थ सेवा और समर्पण भाव ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें