साहिबगंज: सिद्धो कान्हु के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने सोमवार को अपने अन्य समर्थकों के साथ साहिबगंज कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां मामले को लेकर मंडल मुर्मू ने बताया कि बीते दिनों 30 जून को बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री, सांसद व विधायक आने वाले थे उसी क्रम में वे लोग भी अपने वंशज सिद्धो कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जा रहे थे तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसके कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के दबाव में जिला पुलिस प्रशासन ने कई नामजद लोगों के खिलाफ झूठा केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। आगे उन्होंने बताया कि वे लोग कोर्ट का सम्मान करते हुए अपना आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वही अन्य समर्थकों ने कहा कि जो हेमंत सोरेन सरकार जल जंगल व जमीन एवं आदिवासियों को बचाने की बात कह रही है आज उसी सरकार के कार्यकाल में सिद्धो कान्हु के छठे वंशज समेत पूरे गांव के लोगों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है जिसे हेमंत सोरेन सरकार राजनीतिक रूप देने में जुटी हुई है और शहीद के परिवार को अपमानित करने का काम कर रही है।
