जमशेदपुर।
झारखंड की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई जब मानगो, जमशेदपुर की निवासी स्नेहा कुमारी ने थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम पूरे विश्व में लहराया।
सोमवार को जब स्नेहा कुमारी टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुँचीं, तो वहां भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) जमशेदपुर महानगर की ओर से जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पूरा स्टेशन परिसर देशभक्ति और नारी सम्मान के नारों से गूंज उठा।
पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से किया गया सम्मान
इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता स्नेहा कुमारी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपस्थित जनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्टेशन पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय युवा, खेलप्रेमी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मी मौजूद थे।
“यह जीत हर संघर्षशील बेटी की जीत है” – नीतीश कुशवाहा
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने स्नेहा की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा,
> “यह जीत नारीशक्ति, आत्मबल और कठोर परिश्रम की जीत है। स्नेहा उन बेटियों के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों के बीच भी बड़े सपने देखती हैं और उन्हें साकार करने की हिम्मत रखती हैं।”
“यह सम्मान हर उस बेटी का है जो सपने देखती है” – स्नेहा कुमारी
सम्मान से अभिभूत स्नेहा कुमारी ने कहा,
यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि हर उस बेटी का है जो अपने सपनों पर विश्वास रखती है। मेरा सपना है कि झारखंड की और भी बेटियाँ अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करें।”
उन्होंने लौहनगरी जमशेदपुर और अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
