सिदगोड़ा में पंचमुखी हनुमान एवं शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

SHARE:

जमशेदपुर, 19 जुलाई 2025
सिदगोड़ा स्थित 28 नंबर चौक पर बने श्री श्री अखिल चन्द्र पंचमुखी शिव एवं हनुमान मंदिर में शनिवार से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत भव्यता और गहन श्रद्धा के साथ हुई। पहले दिन मंदिर परिसर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति की बेमिसाल झलक पेश की।

इस पावन कलश यात्रा का नेतृत्व मंदिर के संस्थापक चन्द्रगुप्त सिंह ने स्वयं किया। यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ प्रारंभ हुई, जिसने पूरे इलाके को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।

राजनेता और समाजसेवी भी हुए शामिल

इस भव्य आयोजन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता अखिलेश चौधरी, ईश्वर दयाल तिवारी, संजय सिंह, कप्तान उदयभान सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, पिंटू सिंह, धनंजय सिंह, राजा सिंह, विनोद सिंह, भोला सिंह, शिवरंजन सिंह, आदित्य सिंह, सोनू सिंह, चीकू सिंह, प्रीतम सिंह, विकास सिंह, रितेश सिंह, अमन सिंह, श्याम कुमार, प्रिंस सिंह, मनींद्र सिंह, रितेश राय, सुधीर सिंह, कुनू सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुंदरकांड पाठ और भक्ति संध्या ने बांधा समां

कलश यात्रा के बाद संध्या में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर भजन-कीर्तन, आरती और जयकारों से गुंजायमान होता रहा। पूरा क्षेत्र एक धार्मिक मेले जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

आगे भी होंगे धार्मिक कार्यक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महोत्सव के आगामी दिनों में भी विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यज्ञ, रुद्राभिषेक, हवन, भंडारा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी।

Leave a Comment