जमशेदपुर, 19 जुलाई 2025 –
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डाक विभाग की एक टीम ने नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, पोखरिया का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में डाक विभाग की सेवाओं और पार्सल सेवा के विस्तार को लेकर संवाद स्थापित करना और जागरूकता बढ़ाना था।
कुलपति से हुई परिचर्चा
डाक विभाग की टीम ने कुलपति श्री प्रभात कुमार पाणी से भेंट कर विभाग की विभिन्न सेवाओं और उत्पादों की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान यह स्पष्ट किया गया कि डाक विभाग किस प्रकार से आधुनिक जरूरतों के अनुरूप अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है और शैक्षणिक जगत से किस तरह की साझेदारी संभावित है।
पीपीटी प्रेजेंटेशन और प्रश्नोत्तर सत्र
इसके बाद एक घंटे का सत्र आयोजित किया गया, जिसमें डीन (प्रवेश) प्रो. डी. शोम, डीन (प्रशासन) प्रो. नाजिम खान, सॉफ्ट स्किल विभागाध्यक्ष आयशा चक्रवर्ती सहित संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
सत्र में डाक विभाग के सभी प्रमुख उत्पादों की जानकारी PPT के माध्यम से दी गई, जिसमें स्पीड पोस्ट, पार्सल सेवा, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, पोस्ट इन्फो ऐप आदि शामिल रहे।
जानकारी की कमी उजागर, संपर्क के लिए नंबर भी दिया गया
प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान यह बात सामने आई कि लगभग 60% प्रतिभागी डाक विभाग की कई सेवाओं से अनभिज्ञ थे। इस पर टीम ने विस्तार से समझाते हुए सभी श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
संपर्क नंबर और पोस्ट इन्फो ऐप की जानकारी भी प्रतिभागियों को प्रदान की गई, जिससे वे भविष्य में सीधे संवाद स्थापित कर सकें।
डाक विभाग की विश्वसनीयता पर मोहर
कार्यक्रम के अंत में प्रो. नाजिम खान ने कहा कि
“डाक विभाग न केवल बेहतर सेवाएं देता है, बल्कि वह एक पूर्ण सरकारी संस्था होने के कारण सबसे ज्यादा विश्वसनीय भी है। ऐसे आयोजनों से जागरूकता बढ़ती है और छात्रों एवं शिक्षकों को लाभ होता है।”
उन्होंने भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की अपील भी की।
