समय कंस्ट्रक्शन में 9 करोड़ से अधिक की गबन का आरोप, निदेशक राजेश सिंह ने साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की

SHARE:

जमशेदपुर। समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में करोड़ों की राशि के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कंपनी के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने अपने ही तीन सहनिदेशकों अनूप रंजन, राम प्रकाश पांडेय और राजीव कुमार पर करीब 9.06 करोड़ रुपए के गबन का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

राजेश सिंह के अनुसार, यह वित्तीय गड़बड़ी अप्रैल 2017 से नवंबर 2024 के बीच की गई। उन्होंने बताया कि उक्त निदेशकों ने ब्याज और पूंजी निवेश के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिये कंपनी से पैसे निकाले, जबकि उन्होंने न तो कंपनी में कोई पूंजी निवेश किया और न ही कोई ऋण प्रदान किया था।

राजेश सिंह ने कहा कि यह सारा मामला आपराधिक षड्यंत्र और फर्जीवाड़े के तहत अंजाम दिया गया। जब उन्होंने इसका विरोध किया और वित्तीय हिसाब की मांग की, तो तीनों निदेशकों ने उन्हें और उनकी पत्नी को निदेशक पद से हटाने का प्रयास किया।

कोर्ट से भी ली राहत

इस मामले में उन्होंने एनसीएलटी कोलकाता में केस दायर किया, जहां से उन्हें अंतरिम राहत मिली। कोर्ट ने कंपनी की संरचना में किसी भी प्रकार के बदलाव पर अस्थायी रोक लगा दी है।

कार्यालय से निकाला गया सामान

राजेश सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि हाल ही में जब वे साकची स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचे, तो वहां से उनका सारा सामान हटा दिया गया था। यहां तक कि उनकी अलमारी का ताला भी बदल दिया गया। उन्हें आशंका है कि अलमारी में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 2 लाख रुपए भी गायब कर दिए गए हैं।

थाने में की प्राथमिकी की मांग

राजेश सिंह ने साकची थाना प्रभारी से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और गबन, फर्जीवाड़ा, कूट रचना, आपराधिक षड्यंत्र और दस्तावेज चोरी जैसे गंभीर आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की लिखित मांग की है।


Leave a Comment