जमशेदपुर।
बुधवार को हुई मूसलधार बारिश के बाद बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह बस्ती में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई घरों में पानी घुस गया। हालात बाढ़ जैसे बन गए, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रभावितों की सूचना मिलते ही विधायक सरयू राय सक्रिय हुए और उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्य में कोई कोताही न बरती जाए और आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।
प्रशासन मौके पर हुआ सक्रिय
विधायक के निर्देश पर सिटी मैनेजर जोय गुड़िया और जेएनएसी की टीम तत्काल बेल्डीह बस्ती पहुंची और जिन घरों में पानी घुस गया था, उन परिवारों को निकटवर्ती सामुदायिक भवन में स्थानांतरित किया गया। उनके लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की गई।
आज से मिलेगा मुफ्त भोजन
विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि नीरज सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बताया कि गुरुवार से बाढ़ प्रभावित लोगों को ‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा’ की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
