Bokaro : जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है, वहीं सुरक्षा बलों ने झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली और 25 लाख के इनामी कुंवर मांझी को ढेर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अब भी रुक-रुक कर जारी है। पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और नक्सलियों की घेरेबंदी की जा रही है।
जंगल में भारी सुरक्षा बल तैनात
लुगू पहाड़ के घने जंगलों में लंबे समय से नक्सलियों की सक्रियता बनी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जब अभियान शुरू किया, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कुंवर मांझी को मार गिराया।
प्रशासन सतर्क, अभियान जारी
पुलिस मुख्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद से इलाके में व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल जवानों को सुरक्षित निकाला गया है और शहीद कोबरा जवान के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ भेजने की तैयारी चल रही है।