Jamshedpur : अंधविश्वास एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। जिले के पटमदा थाना क्षेत्र स्थित बिड़रा गांव में सोमवार तड़के एक दिव्यांग व्यक्ति की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सत्याजीत कालिंदी के रूप में हुई है, जो भीख मांगकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
घटना रविवार रात करीब 3 बजे की है, जब सत्याजीत अपने घर के फर्श पर सोया हुआ था। इसी दौरान एक ज़हरीले चित्ती सांप ने उसे डस लिया। उसने तत्काल साहस दिखाते हुए सांप को मार डाला और जला दिया। लेकिन जब उसने अपनी पत्नी दुलाली को घटना की जानकारी दी, तो उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
रात के लगभग 4 बजे परिवार ने एक ओझा को बुलाया और झाड़-फूंक का सहारा लिया गया। लेकिन जब सुबह 7:30 बजे सत्याजीत की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां शुरू हो गईं, तब उसे अस्पताल ले जाने की बात सोची गई। करीब 8:30 बजे उसे पटमदा प्रखंड के माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे एंटी वेनम इंजेक्शन दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सत्याजीत को मृत घोषित कर दिया।
सत्याजीत की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे पत्नी दुलाली और दो बेटियां – ममता (12 वर्ष) और लेली (3 वर्ष) को छोड़ गया है।
