Jamshedpur : परिवार कल्याण संस्थान, टेल्को कॉलोनी एवं सीएसआर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के लक्षित समूह – कुपोषण उपचार केंद्र (PKS) से जुड़ी युवती महिलाओं के लिए किया गया था।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. मीना मुखर्जी, अध्यक्ष – IWC जमशेदपुर ईस्ट, ने विश्व जनसंख्या दिवस के महत्व और 2025 की थीम – “युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना” – पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ. मुखर्जी ने बताया कि जनसंख्या दिवस केवल आंकड़ों का विषय नहीं है, बल्कि यह परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मातृ स्वास्थ्य, गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकारों की दिशा में जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रजनन स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता जैसे विषयों पर भी प्रेरित किया।
रचनात्मक सहभागिता
सत्र के उपरांत पीपी सोनाली महंती एवं संपादक मधुमिता रॉय के नेतृत्व में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं की जनसंख्या और स्वास्थ्य संबंधी समझ को सुदृढ़ करना था। विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय पहल
यह आयोजन न केवल शिक्षाप्रद रहा, बल्कि लाभार्थियों के बीच स्वास्थ्य और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा। कार्यक्रम का संचालन बेहद संतोषजनक और प्रभावशाली रहा, जिसे उपस्थित सभी महिलाओं ने सराहा।