प्रदेश महासचिव राकेश साहू की अध्यक्षता में साकची कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक, उम्मीदवारों ने बनाई चुनावी रणनीति

SHARE:

Jamshedpur  : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर साकची कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने की। बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान और आगामी मतदान प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आशुतोष राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे संगठित होकर मतदान में भाग लें और एक योग्य नेतृत्व को आगे लाएं।

राकेश साहू ने बताया कि नामांकन की स्क्रूटनी प्रक्रिया जारी है और अगले एक-दो दिनों में सभी उम्मीदवारों को क्रमांक संख्या (सीरियल नंबर) जारी कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि 20 जुलाई से 20 अगस्त के बीच सदस्यता अभियान और मतदान की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चलेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले युवाओं को सदस्य बनना अनिवार्य है, जिसके बाद वे छह पदों के लिए मतदान कर सकेंगे:

1. प्रदेश अध्यक्ष


2. प्रदेश महासचिव


3. जिला अध्यक्ष


4. जिला महासचिव


5. विधानसभा अध्यक्ष


6. प्रखंड अध्यक्ष



बैठक में मौजूद रहे सभी नामांकित प्रत्याशी

बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला, विधानसभा और प्रखंड स्तर पर नामांकन करने वाले सभी उम्मीदवार मौजूद रहे। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

जिला अध्यक्ष पद: रवि रंजन ठाकुर, शहवाज आलम, लकी गोस्वामी, मुकेश यादव, नीरज कुमार

जिला महासचिव पद: शिवजी चटर्जी, गौतम साहू

विधानसभा अध्यक्ष पद: पूर्वी – सागर साहू, पश्चिम – राहुल कुमार, कंचन देवी

घाटशिला विधानसभा अध्यक्ष पद: पीयूष मंडल, राहुल

घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष पद: सुब्रोतो पाल, कमलेश पाल

साकची से प्रखंड अध्यक्ष पद: रोहित शर्मा

इसके अतिरिक्त अन्य कई प्रखंडों से भी युवाओं ने नामांकन किया है।


बैठक के दौरान चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और युवाओं से टीम भावना के साथ कार्य करने का आग्रह किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी प्रत्याशियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Comment