जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के केरूआडूंगरी पंचायत अंतर्गत तालसा ग्राम के विस्थापित परिवारों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को ग्राम सभा तालसा के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल पंचायत के मुखिया श्री कान्हू मुर्मू और तालसा माझी बाबा श्री दुर्गा चरण मुर्मू के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचा।
प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्ष 1984-85 एवं 2010-11 में यूसिल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित भूमि के कारण ग्राम के अनेक परिवार विस्थापित हुए, लेकिन आज तक उचित पुनर्वास और रोजगार का प्रबंध नहीं किया गया। इस कारण ग्रामीण परिवार गंभीर आजीविका संकट से गुजर रहे हैं।
ग्राम सभा स्तर पर वार्ता की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग की कि ग्राम सभा स्तर पर वार्ता आयोजित कर विस्थापित परिवारों की समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए। उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को गंभीरता से आश्वासन दिया कि विषय की समीक्षा कर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
ग्राम सभा तालसा ने प्रशासन से पुनर्वास प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की है।
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में पंचायत के मुखिया श्री कान्हू मुर्मू, माझी बाबा श्री दुर्गा चरण मुर्मू, टीएसएफ फेलो सिदलाल टुडू, आदिवासी नव युवक क्लब के अध्यक्ष श्री साहेब राम मुर्मू, कुशल हांसदा, डोमन सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।