स्वार्थ में डूबे लोग आजसू का नाम लेकर जयराम महतो को खुश करने का कर रहे प्रयास: आजसू प्रवक्ता

SHARE:

डुमरी। आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने मीडिया के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व बिना जनाधार के पार्टी का नाम लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व नेता फनी भूषण महतो को पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बगावती रवैये के चलते छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग, जो जिला परिषद चुनाव में मात्र 345 और विधानसभा चुनाव में 1300 वोट हासिल कर सके, वे आजसू पार्टी और डुमरी विधायक जयराम महतो के नाम का सहारा लेकर स्वयं को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

आजसू की छवि धूमिल करने की साजिश

अप्पू तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि मीडिया के माध्यम से मिथ्या और भ्रामक खबरें फैलाकर आजसू पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, जो सफल नहीं होने वाली। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता एकजुट हैं और किसी अन्य दल में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता।

प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी संगठन मजबूत है और ऐसे स्वार्थी व निष्कासित लोगों की बातों का संगठन पर कोई असर नहीं पड़ता। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इन भ्रामक प्रयासों से सावधान रहें और आजसू पार्टी की विचारधारा एवं नेतृत्व पर विश्वास बनाए रखें।

Leave a Comment