Jamshedpur : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सरायकेला और गम्हरिया प्रखंडों में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने की।
इस दौरान जिला समन्वयक (IEC) और जिला समन्वयक (SLWM) ने उपस्थित प्रतिभागियों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया, मूल्यांकन मानकों, डाटा एंट्री प्रणाली और जनभागीदारी के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता में सुधार के लिए सामुदायिक सहभागिता, सतत निगरानी, और सकारात्मक नागरिक फीडबैक अत्यंत आवश्यक है।
कार्यशाला में पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, मुखिया, जल सहिया, रोजगार सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत फील्ड स्तरीय कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वच्छता कार्य सुनिश्चित करें तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLWM) और ODF प्लस की निरंतरता बनाए रखें।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।